बवाना अग्निकांड : सीएम केजरीवाल को मांगनी चाहिए माफी - बीजेपी मेयर प्रीति अग्रवाल

नई दिल्ली,21 जनवरी - दिल्ली के औद्योगिक इलाके बवाना में शनिवार देर शाम अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने से 17 लोगों की मौत के बाद अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। आग लगने के बाद मीडिया से बात करते हुए नॉर्थ एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल अपने आसपास खड़े नेताओं से कुछ कह रही हैं जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

वहीं इस मामले में अपने बचाव में उत्तर दिल्ली की मेयर प्रीती अग्रवाल ने कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र डीएसआईडीसी के अंतर्गत है और भूमि आवंटन दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है। उन्हें देखा जाना चाहिए कि वहां क्या काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक नकली वीडियो को वायरल कर पब्लिक को गुमराह किया जा रहा है। यह सही नहीं है, मैं इसकी निंदा करती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि अरविंद केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।