पेस और राजा ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

मेलबोर्न, 21 जनवरी (वार्ता): भारत के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल में रविवार को तीसरे दौर में हार कर बाहर हो गए। पेस-राजा की भारतीय जोड़ी को कोलंबिया के रॉबर्ट फराह और जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी ने मात्र 69 मिनट में लगातार सेटों में 6-1, 6-2 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। मुकाबले में शुरुआती गेम से ही सेबेस्टियन और फराह हावी दिखे। भारतीय जोड़ी चार एस लगाने में कामयाब रही, लेकिन पूरे मैच में तीन गेम ही जीत पाई। कबाल और फराह ने मैच में 20 विनर्स लगाए जो भारतीय जोड़ी से 6 अधिक थे। 
इस बीच मिश्रित युगल में भारत के रोहन बोपन्ना ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली। बोपन्ना और हंगरी की तिमिया बाबोस की पांचवीं सीड जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी एलेन पेरेज और एंर्ड्यू विटिंग्टन को मात्र 53 मिनट में 6-2 6-4 से मात दे दी। भारतीय जोड़ी का दूसरे दौर में अमरीका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगर की जोड़ी से मुकाबला होगा।