श्रम की गरिमा पश्चिम से सीखें : निमरत कौर

मुंबई, 21 जनवरी (एजैंसी): ‘वेवर्ड पाइन्स’ और ‘होमलैंड’ जैसी विदेशी टेलीविजन शृंखलाओं में काम कर चुकीं अभिनेत्री निमरत कौर ने कहा कि सांस्कृतिक रूप से हम भले ही पश्चिम से बहुत अलग हैं, लेकिन पश्चिम से हमें श्रम की गरिमा सीखने की आवश्यकता है। अभिनेत्री ने अपनी वेब शृंखला ‘द टेस्ट केस’ के लिए बातचीत करते हुए कहा कि हम सांस्कृतिक रूप से पश्चिम से बहुत अलग हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पश्चिम से श्रम की गरिमा को निश्चित रूप से सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्पॉट बॉयज से लेकर कलाकार तक सभी एक जैसा भोजन खाते हैं। इससे काम का माहौल अच्छा होता है। एक कलाकार होने के नाते हम विशेषाधिकार प्राप्त कर चुके हैं, क्योंकि निर्माता हमारा अच्छे से ख्याल रखते हैं, लेकिन हमारे साथ काम करने वाले अन्य लोग लंबे समय तक काम करते हैं और लोगों की ऐसी परिस्थिति देखकर मुझे बहुत बुरा लगता है।‘द टेस्ट केस’ भारत की पहली महिला कॉमबेट अधिकारी की कहानी है। एक महिला सेना अधिकारी की भूमिका निभाने की तैयारी के बारे में बात करते हुए निमरत ने बताया कि इसके लिए उन्हें खाने की आदतों को पूरी तरह बदलना पड़ा। ‘द टेस्ट केस’ 26 जनवरी को रिलीज होगी।