महेश भट्ट एल.पी.यू. के जर्नलिज़्म व फिल्म प्रॉडक्शन के विद्यार्थियों से हुए रू-ब-रू

जालन्धर, 22 जनवरी (रणजीत सिंह सोढी): बालीवुड के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर, डायरैक्टर व निर्माता महेश भट्ट लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म व फिल्म प्रोडक्शन के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस अवसर पर नाटक ‘बात निकलेगी तो’ की सफल प्रस्तुति की गई। इस नाटक के डायरैक्टर विरेन बसोया व लेखक दिनेश गौतम हैं। इस नाटक में मुख्य अभिनेता इमरान जाहिद, चेतना ध्यानी व चित्रा राजे सिंह ने नाटक में मुश्किलों, संघर्ष, प्यार आदि को बड़े अच्छे ढंग से बयान किया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने थियेटर की बारीकियों संबंधी महेश भट्ट से विचार-चर्चा की। यह नाटक वर्ष 1990 के आस-पास को दर्शाता है तथा इसको दिल्ली शहर में होते दिखाया गया है जिस समय भारत के सामने कई गंभीर सामाजिक मुद्दे, जाति आधारित आकर्षण, राजनीतिक विवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व कई गंभीर धोखाधड़ी की चुनौतियां पैदा हो रही थीं। नाटक में संदेश के लिए टिप्पणी करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि यह नाटक नौजवान पीढ़ी का मार्गदर्शन करने के लिए केवल एक व्यक्ति पर ही निर्भर करता है कि वह अपनी ज़िंदगी में किस तरह की सफलता देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि नैतिक गुणों व सिद्धांतों को अपनाते हर एक को अच्छे सपने देखने चाहिएं। एल.पी.यू. के कुलपति अशोक मित्तल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बालीवुड की महान हस्ती महेश भट्ट व थियेटर जगत के अन्य प्रमुख कलाकार हमारे में मौजूद हैं।