बहुचर्चित भोला ड्रग्स मामलार् पूर्व मंत्री फिल्लौर, अवीनाश चंद्र व फिल्लौर के लड़के को दीं चालान की कापियां


एस.ए.एस. नगर, 23 जनवरी (जसबीर सिंह जस्सी) : 6 हज़ार करोड़ के भोला ड्रग्स मामले में इन्फ्रोस्मैंट डिपार्टमैंट (ईडी) द्वारा अलग रूप में दर्ज किए मनी लानडरिंग मामले में आज ईडी द्वारा अदालत में पेश किए चलान कापियां पूर्व मंत्री स्वर्ण सिंह फिल्लौर, फिलौर के लड़के दमनवीर सिंह फिल्लौर व पूर्व मंत्री अवीनाश चंद्र को दे दी गई है, अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 फरवरी निश्चित की है। बतानेयोग्य है कि ईडी द्वारा दो पूर्व मंत्रियों समेत 12 मुलज़िमों व उनकी विभिन्न फर्मों विरुद्ध सीबीआई की विशेष अदालत में चालान पेश किया गया था। यह चालान करीब 211 पन्नों का है, इस चालान के साथ 8357 के करीब कागजात लगाए गए है। ईडी द्वारा पेश चालान में पूर्व मंत्री स्वर्ण सिंह फिल्लौर, पूर्व मंत्री अवीनाश चंद्र, फिल्लौर के लड़के दमनवीर सिंह फिल्लौर, जगजीत सिंह चाहल, परमजीत सिंह चाहल, जगजीत सिंह चाहल की पत्नी इंद्रजीत कौर, दविंद्र कांत शर्मा, जसविंद्र सिंह सचिन सरदाना, सुशील कुमार सरदाना, श्रीमती कैलाश सरदाना, श्रीमती रशमी सरदाना व चाहल की कई कंपनियां शामिल है। उक्त मुलज़िमों पर इस ड्रग्स मामले में एक दूसरे की मदद से बेनामी जायदादें बनाने का आरोप है।