राम रहीम के जेल से प्रवचन लाइव करने की याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज

नई दिल्ली, 24 जनवरी - साध्वियों से दुष्कर्म का दोषी पाए जाने के बाद 20 साल जेल की सजा काट रहे राम रहीम के चेले जेल से उसके प्रवचन सुनना चाहते हैं। बठिंडा के मालवा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले चेलों ने 'मालवा इंसान फॉलोवर्स डेरा सच्चा सौदा संघ' के बैनर तले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अर्जी दायर की, जिसे खारिज कर दिया गया। जस्टिस दया चौधरी ने कहा कि पंचकूला सहित पूरे हरियाणा और पंजाब में जैसे हालात हो गए थे, उसे देखते हुए राम रहीम को प्रवचन की अनुमति नहीं दी जा सकती।