श्रीनगर में घुसे लश्कर के पांच आतंकी, बंद रहेगी मोबाइल और रेल सेवा

जम्मू, 26 जनवरी - गणतंत्र दिवस पर लश्कर-ए-ताइबा ने घाटी में बढ़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची है। पांच सदस्यीय दल श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में पहुंच चुका है और सुरक्षा बलों पर हमले करने की फिराक में है। एहतियात के तौर पर मोबाइल सेवाएं ठप कर दी गई हैं और रेल सेवा भी प्रभावित रहेगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार लश्कर का पांच सदस्यीय दल श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस ने इस इनपुट को अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा कर उन्हें चौकस रहने को कहा है, ताकि किसी भी आतंकी वारदात को नाकाम बनाया जा सके।