आवक बढ़ने से प्याज में गिरावट: अदरक तेज़

नई दिल्ली, 27 जनवरी(एनएनएस) ग्राहकी कमजोर होने तथा आवक बढ़ने से मंडी में प्याज के भाव 100/200 रुपए प्रति 40 किलो गिर गये। जबकि सप्लाई कमजोर होने से अदरक में तेजी का रूख रहा।उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से प्याज के भाव 100/200 रुपए घटकर गुजरात के भाव 1000/1100 रुपए, नासिक के भाव 1100/1250 रुपए तथा मध्य प्रदेश के भाव 1000/1100 रुपए प्रति 40 कि लो रह गये। मंडी में प्याज की आवक आज 100 गाड़ी के लगभग की रही। कल का बैलेंस 55 गाड़ी के लगभग की रही। ग्राहकी सुधरने से आलू के भाव 20 रुपए सुधरकर यूपी के भाव 200/250 रुपए तथा पंजाब के भाव 200/240 रुपए प्रति 50 किलो बोले गये। घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने से बंगलोर के अदरक के भाव 25/28 रुपए से बढ़कर 27/30 रुपए तथा सिलीगुड़ी के भाव 22/32 रुपए प्रति किलो हो गये। जबकि टमाटर व लहसुन के भाव छिटपुट मांग से पूर्वस्तर पर स्थिर रहे। विदेशी फलों में मांग कमजोर होने से यूएसए सेब के भाव 100 रुपए घटकर 2600/2800 रुपए प्रति 20 किलो रह गये। मांग के अभाव में थाईलैंड के अमरूद के भाव 220/240 रुपए घटकर 160/200 रुपए प्रति किलो तथा किवी इटली के भाव 300/350 से घटकर 240/280 रुपए प्रति तीन किलो रह गये। अन्य फलों की कीमतों में पूर्वस्तर पर स्थिरता रही।