तालिबान की क्रूरता नहीं चलेगी : ट्रम्प

वॉशिंगटन, 28 जनवरी (भाषा): अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष तौर पर ज़िक्र करते हुए अन्य देशों से तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की आज अपील की। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोटकों से भरी एम्बुलैंस में कल विस्फोट हुआ जिसमें मृतकों की संख्या 103 हो गई है व 235 लोग घायल हुए हैं। यह इस युद्धग्रस्त देश में हाल के वर्षों में हुआ सबसे बड़ा हमला है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद ट्रम्प ने एक कड़ा बयान दिया। ट्रम्प ने कहा कि अब सभी देशें को तालिबान और उसका समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।  अमरीका और अफगानिस्तान दावा करते हैं कि तालिबान पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी पनाहगाहों के कारण ऐसे हमले करता रहा है। हालांकि पाकिस्तान इस आरोप का लगातार खंडन करता रहा है। ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैं शनिवार को काबुल में हुए घृणित कार बम हमले की निंदा करता हूं कि जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। यह क्रूर हमला हमारे और हमारे अफगान साझेदारों के संकल्प को मजबूत करता है। अफगानिस्तान को आतंकवादियों से मुक्त कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए ट्रम्प ने कहा कि तालिबान की क्रूरता नहीं चलेगी।