मोटरों पर किसी भी तरह का मीटर व बिल नहीं लगाया जा रहा : मनप्रीत बादल

लुधियाना, 29 जनवरी (भूपिंद्र बैंस): पंजाब सरकार द्वारा किसानों की मोटरों पर किसी भी तरह का बिजली मीटर या बिल नहीं लगाया जा रहा है, बल्कि पंजाब सरकार की तरफ से एक पायलट प्रोजैक्ट तहत छह फीडरों के किसानो को बिजली पर सब्सिडी देने का प्रस्ताव है, जिसके तहत किसानों को उनकी प्रति ट्यूबवैल 48 हज़ार रुपए बिजली सब्सिडी उनके खाते में डाल दी जाएगी। उक्त शब्द पंजाब के वित्तीय और योजना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा लुधियाना में एक समारोह में पहुंचने पर पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में कहे। उन्होंने कहा कि किसान संयम से बिजली का प्रयोग कर इस सब्सिडी राशि में से भी राशि बचा सकेंगें, जिससे यहां बिजली की बचत होगी, वहीं उनकी आर्थिकता को भी मदद मिलेगी। पंजाब के अमन-कानून की स्थिति पर पूछे एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब मे अमन कानून की स्थिती बिल्कुल ठीक है। कुछ ताकतें राज्य के हालात खराब करने की कोशिश में है, जिससे निपटने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से समर्थ है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में राज्य के लिए विशेष आर्थिक सहायता को यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। अगर उसको मान लिया जाता है। तो इससे राज्य के आर्थिक विकास को और अधिक बल मिलेगा। 
उन्होंने कहा कि उत्तरी राज्यों की सांझी कमेटी, जिसकी पंजाब इस साल अध्यक्षता कर रहा है, ने फरवरी महीने में होने वाली बैठक में फैसला करना है कि राज्यो में पैट्रोल, डीजल और अन्य पैट्रोलियम उत्पादों के दाम में एकसारता लाई जाए, ताकि जो कुछ राज्यों द्वारा दाम घटाने से दूसरे राज्यों को पड़ने वाली आर्थिक मार से बचा जा सके। इस मौके पर सांसद रवनीत बिट्टू, विधायक भारत भूषण आशू, विधायक संजय तलवाड़, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा व अन्य उपस्थित थे।