कासगंज हिंसा: गृह मंत्रालय को आज रिपोर्ट देगी योगी सरकार

लखनऊ, 31 जनवरी - उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब इलाके में शांति है लेकिन अभी भी तनाव बना हुआ है। शहर में रुक-रुक कर हो रही आगजनी से लोगों में डर बना हुआ है। इस मामले में गृह मंत्रालय को आज योगी सरकार रिपोर्ट देगी। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को शुक्रवार को शुरू हुयी हिंसा तथा उसके बाद इलाके में शांति के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। राज्य सरकार से यह भी कहा गया है कि हिंसा में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा भी मुहैया कराए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।