मुख्यमंत्री द्वारा कृषि विकास प्रोग्रामों के लिए फिर 90:10 का हिस्सा अपनाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र 

चंडीगढ़, 31 जनवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर खेती सेक्टर में पैदा हुए संकट से बचने के लिए अलग-अलग कृषि विकास प्रोग्रामों के लिए फिर केंद्र और राज्यों का 90:10 का हिस्सा अपनाने की बिनती की है। कृषि को पैरों पर लाने और फ़सली विभिन्नता को लागू करने के इलावा किसानों की आमदन में विस्तार करने के लिए खेती विकास प्रोग्रामों के लिए पहले वाले हिस्से को फिर लागू करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पांच सालों में किसानों की आमदन दोगुनी करने का लक्ष्य उतनी देर प्राप्त नहीं किया जा सकता जब तक ज़रूरी संस्थाएं समर्थन मुहैया करवाने पर ध्यान नहीं केन्द्रित किया जाता और इसके लिए ज़रूरी कदम नहीं उठाये जाते।