मुख्यमंत्री ने 20 हानिकारक कीटनाशकों की बिक्री पर पाबंदी के आदेश 

चंडीगढ़,31 जनवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 20 कीटनाशकों की बिक्री पर पाबंदी को मंज़ूरी दे दी है, जो मानव के लिए नुक्सानदेय होने के साथ-साथ वातावरण की स्थिरता और आर्थिक व्यवहारिक के लिए भी जानलेवा हैं। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी (पीएयू) की रजिस्ट्रेशन कमीशन और पंजाब राज्य किसान कमीशन (पीएसएफसी) की सिफारशों पर तेज़ी से कार्यवाही करते मुख्यमंत्री, जिनके पास कृषि विभाग का प्रभार भी है, ने 1 फरवरी, 2018 से इन कीटनाशकों पर पाबंदी के लिए सहमति दे दी है।