महिन्द्रा उद्योग में पहली बार ऑटोमोटिव रिटेल में बदलाव लेकर आया  

मुंबई, 31 जनवरी (अ.स.): महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड (एमएंडएम लि.), जोकि 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिन्द्रा गु्रप का अंग है, ने ऑटोमोटिव रिटेल क्षेत्र में उद्योग की एक अग्रणी पहल की घोषणा की है। इसके अंतर्गत एक पोर्टेबल मोबाइल आधारित इंटरैक्टिव वर्चुलल रियलिटी अनुभव ‘ब्रिंग द शोरूम होम’ की पेशकश की जा रही है। यह एक अनूठी पहल है, जिसमें ग्राहक को चौतरफा, समग्र, और व्यापक वर्चुअल शोरूम अनुभव प्राप्त होगा। ‘ब्रिंग द शोरूम होम’ महिन्द्रा की डिजिटल रूपांतरण रणनीति के अंतर्गत की जा रही पहलों की शृंखला का एक अंग है। एक लंबे तकनीकी अनुभव के माध्यम से ग्राहक किसी भी विशिष्टता के साथ घर पर आराम से बैठकर अपनी सहूलियत के अनुसार अपने महिन्द्रा वाहन का सह-निर्माण कर सकते हैं और उसे पहचान सकते हैं। इसके साथ ही वे निर्णय लेने की प्रक्त्रिया में अपने परिवार को भी शामिल कर सकते हैं। ‘ब्रिंग द शोरूम होम‘ प्लेटफॉर्म में तीन खूबियां होंगी, जिसमें शामिल हैं- वर्चुअल शोरूम, सेल्फ - एक्सप्लोर और मेक माइ एसयूवी। ये ग्राहकों को अपनी पसंद के वाहन का पूरी तरह से अनुभव प्राप्त करने में सक्षम बनायेंगे।