हनीप्रीत की मुश्किलें फिर बढ़ीं, सिरसा एसआईटी ने जेल में की दो घंटे पूछताछ

चंडीगढ़, 1 फरवरी : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं। सिरसा पुलिस की एसआईटी ने गुरूवार को हनीप्रीत से अंबाला स्थित केंद्रीय जेल में करीब दो घंटे पूछताछ की और हनीप्रीत द्वारा पंचकूला व सिरसा में घटी हिंसक घटनाओं में उसकी भूमिका, विपासना, आदित्य इंसा और गोबी राम सहित डेरे से जुड़े हुए उन तमाम अभियुक्तों जिनकी पुलिस को तलाश है के संभावित ठिकानों बारे गहन पूछताछ की गई। इससे पहले सिरसा पुलिस की एसआईटी ने बुधवार को रोहतक की सुनारिया जेल में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की थी और डेरा प्रमुख ने ज्यादातर सवालों पर टालमटोल का रवैया अपनाया था। इधर,  सिरसा पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट अंबाला की पूर्व अनुमति लेकर हनीप्रीत से आज की गई पूछताछ के लिए सिरसा पुलिस से डीएसपी व इंस्पैक्टर स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में करीब एक दर्जन सदस्यीय जांच टीम आज अंबाला पहुंची थी। लेकिन पूछताछ करने वाली टीम में डीएसपी व इंस्पेक्टर समेत कुल सात लोगों ने हनीप्रीत से पूछताछ की। सिरसा पुलिस सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद हनीप्रीत कहां-कहां रही और उसे किस-किस ने शरण दी इस बारे भी पूछताछ की गई और डेरा प्रमुख व हनीप्रीत के बैंक खातों, फिल्मों में लगाए गए पैसे, डेरे की आर्थिक गतिविधियों व डेरे की कंपनियों के साथ-साथ पंचकूला हिंसा से पहले इस हिंसा की तैयार की गई रूपरेखा में हनीप्रीत सहित कौन-कौन संलिप्त था, इस बारे भी उससे पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआईटी द्वारा हनीप्रीत से पूछताछ के दौरान उसकी सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन के एक डीएसपी और एक महिला एएसपी भी पूछताछ करने वाली टीम से थोड़ी दूरी पर तैनात थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो घंटे की पूछताछ में हनीप्रीत ने ज्यादातर सवालों का सीधे जवाब देने की बजाय टालमटोल कर रवैया अपनाया और गोलमोल जवाब देते हुए वह पुलिस टीम के सदस्यों को अधिकांश सवालों पर यही कहती रही कि उसे इस बारे में कोई पता नहीं है और कुछ याद भी नहीं है। सिरसा पुलिस की एसआईटी ने बुधवार को रोहतक की सुनारिया जेल में रोहतक के जिला मजिस्ट्रेट की इजाजत से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से गहन पूछताछ की। एसआईटी सवालों की एक लंबी सूची लेकर डेरा प्रमुख से पूछताछ करने बैठी और दो चरणों में उससे पूछताछ की। साध्वी यौन शोषण मामले में बीस साल की सजा भुगत रहे गुरमीत राम रहीम पुलिस एसआईटी की पूछताछ से काफी परेशान नजर आए और उसकी तीन बार आंखे भी नम हो गई। डेरा प्रमुख से 25 अगस्त को पंचकूला व सिरसा में हुई हिंसा, हिंसा को लेकर डेरे द्वारा रची गई साजिश में कौन-कौन शामिल रहे, पैसा कहां से आता था और पूरी साजिश के मुख्य कर्ता धर्ता कौन-कौन थे पूछा गया। सिरसा पुलिस के सूत्रों अनुसार डेरा प्रमुख ने पुलिस के ज्यादातर सवालों पर टालमटोल की नीति अपनाई और एसआईटी को बताया कि डेरे की अलग-अलग कार्याें के लिए अलग-अलग टीमें बनी हुई थी और वही टीमें सभी कार्यों का संचालन व सुपरविजन करती थी। उसका यह भी कहना था कि वे सिर्फ लोगों को प्रवचन देने का काम करती थी। पुलिस टीम जेल परिसर में करीब पांच घंटे रही लेकिन सुरक्षा कारणों से जेल परिसर को सील करने के बाद ही डेरा प्रमुख से करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा डेरा प्रमुख से रोहतक जेल में और हनीप्रीत से अंबाला जेल में की गई पूछताछ के बाद यह बात साफ हो गई है कि पुलिस जल्दी ही सिरसा में हुई 
हिंसक घटनाओं और उसमें डेरा प्रमुख व हनीप्रीत की भूमिका को लेकर अदालत में चालान पेश
कर सकती है। 
माता-पिता ने दो दिन पहले की थी हनीप्रीत से मुलाकात, आज नहीं आए : इधर, आज हनीप्रीत से जेल में मुलाकात करने के लिए आज उसके भाई साहिल तनेजा और भाबी भी आए और सिरसा पुलिस की एसआईटी द्वारा पूछताछ से पहले हनीप्रीत से उसके भाई साहिल और भाबी ने करीब 20 मिनट मुलाकात की। हनीप्रीत से भाई व भाबी की मुलाकात सामान्य कैदियों की तरह मुलाकाती कैबिन के जरिए हुई और कैबिन में शीशे की दीवार होने के कारण दोनों तरफ से इंटरकॉम पर ही बातचीत हुई। हनीप्रीत से मुलाकात करने आज उसके माता आशा तनेजा, पिता रामानंद तनेजा व बहन निशू तनेजा नहीं आए थे। हनीप्रीत की माता आशा तनेजा और पिता रामानंद तनेजा के अलावा भाई साहिल और भाबी ने उससे दो दिन पहले सोमवार को मुलाकात की थी और उस दिन भी मुलाकात करीब 20 मिनट चली थी। हनीप्रीत के परिजनों ने उसका कुशलक्षेम पूछने के अलावा उसके अदालती मामलों और उसमें चल रही न्यायिक प्रक्रिया पर भी चर्चा की थी।