आंगनवाड़ी वर्करों तथा पुलिस के बीच जमकर हाथापाई

संगरूर, 1 फरवरी (अलका बांसल) : आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन पंजाब की वर्करों द्वारा ज़िलाध्यक्ष गुरमेल कौर बिंजोकी की अगुवाई में ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्राईमरी) के कार्यालय आगे धरना देने पहुंची वर्कर तथा पुलिस कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। अपनी मांगों के पक्ष में ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्राईमरी) के कार्यालय में पहुंची आंगनवाड़ी वर्करों को थाना सिटी प्रमुख विनोद कुमार तथा थाना सदर प्रमुख दविन्द्र सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों द्वारा नाके लगाकर कार्यालय में दाखिल होन से रोक दिया। इस बात से भटकी वर्करों ने जोर जबरदस्ती से शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दाखिल होने की कोशिश की तथा हाथापाई करते पुलिस नाके हटा दिए। पुलिस के रोकने पर आंगनवाड़ी वर्कर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय आगे सड़क पर ही डेरा लगाकर बैठ गईं, सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी करने लगी। ज़िला शिक्षा अधिकारी से बैठक करने के लिए आंगनवाड़ी वर्करों बजिद रही परंतु ज़िला शिक्षा अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, जिसके चलते पुलिस द्वारा उप ज़िला शिक्षा अधिकारी से बैठक करवाने की पेशकश कीग ई परंतु वर्करों द्वारा मना कर दिया गया। करीब एक घंटा धरना देने के बाद पुलिस द्वारा नेताओं की जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात करवाई गई जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 6 फरवरी की बैठक का तय करने के बाद धरना समाप्त किया गया। इस अवसर पर सिन्द्र कौर बड़ी, सुरिन्द्र कौर मंडेर, रणजीत कौर चन्नों, सर्बजीत कौर संगरूर, अंग्रेज कौर, बलविन्द्र कौर लहरा, जसविन्द्र कौर नीलेवाल, तृष्णजीत कौर, सरोज धूरी, मनदीप कौर तथा सुखपाल कौर भी उपस्थित थे।