बॉक्स ऑफिस एक खेल की तरह रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने बतौर सहायक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘ब्लैक’ से संजय लीला भंसाली के साथ की थी। फिल्मी क्षेत्र में बतौर अभिनेता डेब्यू ‘सांवरिया’ से किया था। इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर थी। इसके बाद रणबीर की कई फिल्में आई जैसे ‘राकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘वेकअप सिड’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’, ‘बर्फी’, ‘रॉक स्टार’, ‘राय’, ‘तमाशा’, ‘बाम्बे वेलवेट’ आदि। जोकि ठीक ही रही जिनका ग्राफ न ज्यादा था और न ही कम था। अगर देखा जाए तो करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ ने रणबीर कपूर को काफी ऊपर उठाया। यह फिल्म अन्य फिल्मों के मुकाबले बाक्स आफिस पर काफी हिट रही। इसकी वजह से रणबीर को काफी नए आफर्स भी मिले। फिल्म इंडस्ट्री से जोकि पहले मिलने बंद हो गए थे। रणबीर कपूर का खुद कहना है कि यह सारा श्रेय करण जौहर को जाता है। अब मैं कुछ भी करता हूं आडियंस की पसंद और नापसंद का ख्याल सबसे पहले रखता हूं। जो पहले मैं नहीं किया करता था। बाक्स आफिस एक खेल की तरह है। जो अपनी बाज़ी अच्छी तरह मार गया वह जीत गया जो खेल में मात खा गया वह हार गया। इसके अलावा रणबीर संजय दत्त की बॉयोपिक में भी काम कर रहे हैं।