सीलिंग के खिलाफ 2 दिन के लिए दिल्ली के बाजार बंद करने का ऐलान 

नई दिल्ली, 2 फरवरी - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही सीलिंग के विरोध में आज दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे। वैसे, अलग-अलग कारोबारी संगठनों ने दो और तीनों दिनों के बंद की घोषणा की है, लेकिन कई बाजारों ने सांकेतिक विरोध दर्ज कराते हुए एक ही दिन आज बाजार बंद का ऐलान किया है। कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सीलिंग के विरोध में आज और कल यानि शनिवार (48 घंटे) बाजार बंद की घोषणा की है। वहीं, एक अन्य कारोबारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने एक कदम आगे बढ़ते हुए रविवार को भी यानी लगातार 72 घंटे दिल्ली बंद का ऐलान किया है। हालांकि, बंद से कारोबार पर दोहरी मार पड़ने के चलते कई बाजारों ने अलग रास्ता अख्तियार करने का फैसला लिया है।