सिंधू सैमीफाइनल में

नई दिल्ली, 2 फरवरी (वार्ता): रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और गत चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां  के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि  बी साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए। शीर्ष वरीय सिंधू ने स्पेन की बीटरिज कोरालेस को तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में 21-12, 19-21, 21-11 से हराया। सिंधू ने आठवीं वरीयता प्राप्त कोरालेस के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है। सेमीफाइनल में सिंधू का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रत्नाचोक इंतानोन से होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में सातवीं सीड हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-11, 21-11 से पराजित किया।  गत चैंपियन सिंधू ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और कोरालेस के खिलाफ 11-5 की बढ़त बना ली। सिंधू ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में ही 21-12 से अपने नाम कर किया। दूसरे गेम में सिंधू को कोरालेस के कड़ी टक्कर मिली।  स्पेनिश खिलाड़ी एक समय 20 अंकों तक पहुंच गई थी। लेकिन सिंधू ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए गेम को 19-20 तक पहुंचा। हालांकि कोरालेस ने दूसरा गेम 21-19 से जीत लिया। सिंधू ने तीसरे और निर्णायक गेम में शुरु से बढ़त कायम रखीं और 21-11 से तीसरा गेम और मैच अपने नाम कर लिया।