150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई पद्मावत

 मुंबई, 2 फरवरी (वार्ता) : बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत को करणी सेना समेत कई और संगठनों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को गलत ढंग से पेश किया गया है जिससे राजपूतों की भावनाएं आहत हुई हैं।  हालांकि फिल्म निर्माता का कहना है कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसके बावजूद फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धूम मचाये हुए है। पद्मावत में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के किरदार में मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। वहीं, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल निभाया है। यह फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करती है। रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी। यह फिल्म पहले एक दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन करणी सेना के विरोध और सेंसर बोर्ड की कुछ आपत्तियों की वजह से इसके रिलीज में देरी हुयी। पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हुयी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अबतक 155 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।