शुभमन गिल के घर में जश्न का माहौल

फाज़िल्का, 3 फरवरी(प्रदीप कुमार): अंडर 19 विश्व कप भारत की टीम द्वारा जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल के पैतृक गांव जैमल वाला जिला फाज़िल्का में जश्नों का माहौल बना हुआ है। जैसे ही टी.वी. चैनलों पर भारत द्वारा ऑस्टे्रलिया का पराजित करने का समाचार आया तो गांव जैमल वाला में लोगों ने ढोल और डी.जे. पर जश्न मनाना शुरू कर दिया। शुभमन के पैतृक घर रिश्तेदारों दादा दीदार सिंह, दादी गुरमेल कौर, बुआ मनप्रीत कौर ग्रेवाल, गुरप्रीत कौर, फुफा तरनजीत सिंह ग्रेवाल, बब्बू संधू व ग्रामीणों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर पटाखे चलाकर जश्न मनाया। धार्मिक स्वभाव के शुभमन गिल के दादा दीदार सिंह ने अजीत समाचार से बातचीत करते अपनी खुशी जाहिर करते हुए वाहेगुरू का शुक्रगुजार किया। उसने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि अकेला शुभमन ही उसका पोता नहीं, आज जो भी बच्चे खेलें हैं, वह सभी मेरे पोते हैं। एक दादे के लिए सबसे बड़ी खुशी यही है विदेश में बच्चों ने भारत का तिरंगा फहराया है। शुभमन गिल की दादी गुरमेल कौर ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सबसे अधिक खुशियों से भरा हुआ है। शुभमन व टीम इंडिया ने जो सम्मान श्रससात को दिलाया है, इसलिए वह बधाई के पात्र हैं।  शुभमन की बुआ मनप्रीत कौर ग्रेवाल व गुरप्रीत कौर ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है कि हमारा भतीजा देश के लिए खेला और उसने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने शुभमन के बचपन को याद करते हुए कहा कि शुभमन आम बच्चों से अलग था, उसने बैट बाल के अलावा किसी खिलौने को प्यार नहीं किया।