2019 लोकसभा चुनावों हेतु अभी से कमर कस लें : जाखड़

पठानकोट, 3 फरवरी (शर्मा, चौहान, सुरेन्द्र महाजन) : पठानकोट-जालन्धर राष्ट्रीय राजमार्ग नजदीक स्थित मिलन पैलेस में विशेष तौर पर पहुंचे ज़िला गुरदासपुर के सांसद व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का स्वागत पठानकोट के विधायक अमित विज, भोआ हल्का से विधायक जोगिंद्र पाल, जिला कांग्रेस प्रधान अनिल विज, पार्टी प्रदेश सचिव अमित मंटु समेत भारी संख्या में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया। अपने संबोधन में सांसद सुनील जाखड़ ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये पार्टी कार्यकर्ता अभी से ही जमीनी स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिये काम करना शुरू कर दें और प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह की अगुवाई वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही लोकहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में जुट जायें। ज़ाखड़ ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किये बजट में पंजाब की पूरी तरह से अनदेखी करने के पीछे लोकसभा उप चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार को जिम्मेदार ठहराते हुये बताया कि गुरदासपुर उप चुनावों कांग्रेस को मिली जीत से गुजरात विधानसभा चुनावों में जहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मैन ऑफ द मैच साबित हुये वहीं बीते दिनों राजस्थान में पार्टी दो लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब हुई। पार्टी को मिली जीत से यह साफ हो गये है कि केंन्द्र की नरेन्द्र मोदी वाली सरकार से देश की जनता का मोह पूरी तरह से भंग हो चुका है। सुनील जाखड़ ने विधायक अमित विज की ओर से लोक भलाई कार्यों की तारीफ करते हुये पठानकोट में ट्रैफिक की मुख्य समस्या नैरोगज रेलवे स्टेशन को शहर से बाहर डल्हौजी रोड पर शिफ्ट करने, चक्की पुल से नैशनल हाईवे को जोड़ने वाले ओवरब्रिज प्रोजेक्ट की अप्रूवल, शहर के अंदर स्थित अंतरराज्जीय बस अड्डे को शहर से बाहर ले जाने, तलवाड़ा जॅट्टां पर पुल बनाने के प्रोजेक्टस पर जल्द कार्य शुरु होने का भरोसा दिलवाया। विधायक अमित विज ने बताया कि शहर के युवाओं के लिये नौकरी का प्रावधान हो सके इस लिये पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के सहयोग से इसी महीने बहुचर्चित पेपसिको प्रोजेक्ट लगाने का फाउंडेशन कार्य शुरु हो जाने की उम्मीद है। इस अवसर पर पार्षद विभूती शर्मा, पन्ना लाल भाटिया, रोहित कोहली, रोहित स्याल, अशोक सोनी, राजकुमार काका, अनिल दारा, अवतार सिंह कलेर, मेहर साहब समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, महिला कार्यकर्ता व पार्टी वर्कर मौजूद थे।