अर्थव्यवस्था में मज़बूती की अगवाई करेंगे लघु व मझौले उद्योग : जेतली

नई दिल्ली, 3 फरवरी (भाषा) : सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र को अर्थव्यवस्था की रीढ़ करार देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि यह क्षेत्र अर्थव्यवस्था में मजबूती के मौजूदा दौर की अगुवाई करेगा। जेतली ने यहां एमएसएमई के लिए अपनी तरह के पहले ‘धारणा सूचकांक’ क्रिसिडएक्स की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां तक अर्थव्यवस्था का सवाल है तो बीते दो साल में बहुत बड़े ढांचागत सुधारों से गुजरने के बाद अब यह भी सुदृढ़ीकरण के चरण में है। सुदृढ़ीकरण के इस चरण की अगुवाई भी एमएसएमई क्षेत्र करेगा।’ जेतली ने कहा कि इस क्षेत्र की स्थिति अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उठाए गए अनेक कदमों के मद्देनज़र इस क्षेत्र का औपचारिक अर्थव्यवस्था में एकीकरण तेज़ हुआ है।