पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, आजादी की मांग के लगे नारे

नई दिल्ली, 4 फरवरी - पाकिस्तान के इस्लामाबाद में प्रेस क्लब के बाहर हजारों पश्तून लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी आजादी की मांग में आवाज बुलंद की। पश्तून समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान में उनके खिलाफ होने वाले मानवाधिकारों के उल्लंघन को मुद्दा बनाते हुए देश से अलग होने की मांग की। हजारों की संख्या में पश्तूनी नागरिकों ने 13 जनवरी को कराची में हुए एक फर्जी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पश्तून नाकीब महसूद के लिए लंबी पैदल यात्रा निकाली। इस विरोध यात्रा में करीब 10 हजार से ज्यादा पश्तून युवा शामित हुए थे। पुलिस ने नाकीब के खिलाफ लश्कर-ए-झांगवी और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूहों के साथ संबंध होने के आरोप भी लगाए हैं।