सिद्धू ने शहरी उपभोक्ताओं को पाईप लाईन द्वारा गैस मुहैया करवाने को दी हरी झंडी

चंडीगड़, 5 फरवरी - (विक्रमजीत मान) - पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के शहरी को हर तरह के प्रयोग के लिए पाईप लाईन के द्वारा गैस मुहैया करवाने के लिए एक ठोस और लोग समर्थकी नीति बनाई है। यह खुलासा आज प्रेस वार्ता द्वारा स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने किया। स. सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा राज्य के निवासियों को कुशल प्रशासनिक सेवाएं और सहूलतें देने के लिए की वचनबद्धता के अंतर्गत विभाग द्वारा निरंतर नीतियां बना कर शहरियों के लिए सुविधाएं दीं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन के द्वारा गैस की सप्लाई के लिए पैट्रोलियम एंड नैचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा इजाज़त दी जाती है और शहरी निवासियों को पाईप लाईन की सप्लाई देने का अधिकार क्षेत्र संबंधी नगर निगम /नगर कौंसिल /नगर पंचायत के पास है। पीएनजीआरबी द्वारा इजाज़त के उपरांत सम्बन्धित कंपनियां शहरी स्थानीय सरकार इकाईयों को नई बनाई नीति के अंतर्गत निर्धारित प्रति वर्ष किराय का भुगतान करेगी जिससे शहरी इकाईयां भी आर्थिक तौर पर आत्म निर्भर होंगी।