शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट, सेंसेक्स करीब 1200 अंक नीचे

मुंबई,06 जनवरी - शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट का दौर जारी है सेंसेक्स करीब 1200 अंक नीचे खुला तो निफ्टी भी 350 से ज्यादा अंक नीचे कारोबार कर रहा था बता दें कि सेंसेक्स 800 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। उल्लेखनीय है कि  केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि बाजार में लगातार जारी गिरावट की वजह आम बजट में शेयरों में कमाई पर दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) कर लगाया जाना नहीं बल्कि वैश्विक कारक हैं।