मामला गैर कानूनी माइनिंग पर गुंडा टैक्स की वसूली का- सर्व दलीय जांच कमेटी बनाई जाए : खैहरा


चंडीगढ़, 6 फरवरी (एन.एस. परवाना) : पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने स्पीकर राणा के.पी. सिंह से मांग की है कि गैर कानूनी माइनिंग और गुंडा टैक्स वसूलने के मामले में विधानसभा की आल सर्वदलीय कमेटी बनाई जाए, जो सभी मामले की जांच करे व इसकी रोकथाम के लिए सुझाव पेश करे। स. खैहरा आज इस सम्बन्ध में स्पीकर को मिलने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उनके साथ ‘आप’ के कई विधायक भी उपस्थित थे। स. खैहरा ने कहा कि अवैध माईनिंग के मुद्दे पर पिछले लम्बे समय से पंजाब की राजनीति में भूकम्प आया हुआ है और पिछली विधानसभा चुनावों के दौरान भी इसको ज़ोर-शोर से उठाया गया था। कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में अकाली-भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही अवैध माईनिंग को सरकार बनने के बाद बंद करने का वादा किया था। यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने इस पर रोक लगाने के स्थान पर उनके पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह और उसके व्यक्तियों द्वारा इस पर कब्ज़ा कर लिया था। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा माईनिंग माफिया के विरुद्ध नगर नर्म रुख अपनाने के कारण गत 8-10 माह में राजनीतिक नेताओं की शरण प्राप्त माइनिंग माफिया और गुंडा टैक्स ने राज्य के प्राकृतिक स्रोतों की ज़ोरो पर लूट की है। इसको प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया ने बाखूबी उजागर किया है। इस समय पंजाब के अन्य कोने जिनमें, मुल्लांपुर के नज़दीक खिज़राबाद, मुल्लांपुर, समराला, रोपड़, राहो, फरीदकोट, फिरोज़पुर, हरीके, तरनतारन, शाहकोट, पठानकोट और अन्य क्षेत्र में शामिल हैं व अन्य दिन अवैध माईनिंग की खबर मिल रही है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने माना कि इस समय पंजाब में अवैध माईनिंग हो रही है। स. खैहरा ने मांग की कि मुख्यमंत्री सरकारी खर्च घटाने के लिए अपने सलाहकारों की सेना को हटाने या घटाने की तरफ कदम उठाएं। उन्होंने विधायकों के इनकम टैक्स की सरकारी अदायगी के बारे जो नई घोषणा की है, उसका स्वागत करते हुए कहा कि मेरी पार्टी इससे सहमत है।