अमृतसर हवाई अड्डे ने देश के सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को पछाड़ा


अमृतसर, 6 फरवरी (राजेश कुमार) : श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से दिसंबर 2016 के मुकाबले दिसंबर 2017 में घरेलू यात्रियों की संख्या में 83.5 प्रतिशत की बढ़ौतरी से देश भर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में पहले स्थान पर रहा है, जब कि दूसरा स्थान मदुराई हवाई अड्डा को 77.6 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ हासिल हुआ। इस संबंधी जानकारी देते हुए समाज सेवी संस्था अमृतसर विकास मंच के ओवरसीज मामलों के सचिव समीप सिंह गुमटाला ने बताया कि दिसम्बर 2016 में घरेलू यात्रियों की संख्या 88,790 थी तथा यह दिसंबर 2017 में बढ़कर 1,62,932 हो गई। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 56,284 थी जब कि दिसंबर 2016 में यह संख्या 51,945 थी जो कि 8.4 प्रतिशत बढ़ौतरी है। एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया द्वारा हाल ही में भारत के सभी हवाई अड्डों के नवंबर आंकडों के विश्लेषण से पता लगता है कि दिसंबर 2017 में यात्रियों की कुल संख्या 2,19,216 थी जिसने नवंबर 2017 की 2,13,615 की संख्या को भी मात दे दी है। उन्हाेंने बताया कि इस हवाई अड्डे से यात्रियों की 2017 वर्ष में वार्षिक संख्या पहली बार 20.6 लाख पार कर गई है जो कि वर्ष 2016 की 15 लाख की संख्या की अपेक्षा 37.4 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्षों की अपेक्षा 2017 वर्ष में भी सबसे अधिक 11 लाख यात्रियों ने अमृतसर-दिल्ली मध्य उड़ानों पर सफर किया जब कि अमृतसर-मुंबई 2.8 लाख के साथ दूसरे स्थान पर था। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में अमृतसर-दुबई मध्य सबसे अधिक 2.3 लाख के करीब यात्रियों ने उड़ान भरी और दूसरा स्थान अमृतसर-दोहा मध्य तकरीबन 1.1 लाख यात्रियों के साथ कतर एयरवेज का था।  स. गुमटाला ने बताया कि एयर-एशीया एक्स, थाई स्माईल, एयर कनाडा तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय हवाई कम्पनियों के साथ बातचीत चल रही है।