कैप्टन दिल्ली में- फसल ऋण लिमिट के बकाये के निपटारे हेतु खाद्य व वित्त मंत्री से करेंगे बैठक



चंडीगढ़, 6 फरवरी (हरकवलजीत सिंह) : मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह आज दिल्ली चले गए जहां उनके द्वारा कुछ केन्द्रीय मंत्रियों तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के साथ बैठकें की जानी हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय अनुसार कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य फसल ऋण लिमिट के 31 हज़ार करोड़ के बकाये का निपटारा करना है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सचिवालय के कहने पर इस उद्देश्य के लिए अधिकारियों की जो कमेटी बनाई गई थी, द्वारा अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंप दी गई है, जिसमें उनके द्वारा भी इस बात को स्वीकार किया गया है कि पंजाब में कृषि खरीद प्रक्रिया के वास्तविक खर्चे भारतीय खाद्य निगम द्वारा निर्धारित खर्चों से अधिक हैं, जिस कारण राज्य सरकार को समूची वार्षिक खरीद प्रक्रिया के लिए 2 से अढ़ाई हज़ार करोड़ रुपया कम होता है। रिपोर्ट में पंजाब के इस दावे को भी स्वीकार किया गया है कि उक्त 31 हज़ार करोड़ की राशि में से 18000 करोड़ रुपया ब्याज का है तथा कमेटी द्वारा सिफारिश की गई है कि ब्याज की इस रकम को केन्द्र बैंकों तथा राज्य सरकार द्वारा आपस में बांट कर निपटाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री कल केन्द्रीय खाद्य मंत्री के साथ बैठक करेंगे, जबकि केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ बैठक परसों अर्थात् 8 फरवरी को निश्चित होने की संभावना है, जबकि मुख्यमंत्री 8 फरवरी की शाम को चंडीगढ़ वापिस आ जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी बैठक निश्चित है, जिसमें उनके द्वारा पंजाब से संबंधित मसलों पर विचार किए जाने की संभावना है।