वीडियो के आधार पर अकाली सांसदों ने की टाइटलर को गिरफ्तार करने की मांग



नई दिल्ली, 6 फरवरी (उपमा डागा पारथ) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सोमवार को जारी किए वीडियो के बाद शिरोमणि अकाली दल व भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ तीव्र हमला बोलते हुए जगदीश टाइटलर की गिरफ्तारी की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल के सांसदों सुखदेव सिंह ढींडसा, प्रेम सिंह चंदूमाजरा व पूर्व सांसद त्रिलोचन सिंह ने आज इस सिलसिले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। ढींडसा के नेतृत्व में गृह मंत्री से भेंट करने गए प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को ‘देश व मानवता’ से संबंधित मामला करार देते हुए इस मामले में सरकार को हस्तक्षेप करने को कहा। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री से भी मुलाकात के प्रयास में हैं ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। अकाली नेताओं के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर.पी. सिंह ने भी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि इसमें जगदीश टाइटलर 100 सिखों को मारने का दावा करते नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर जगदीश टाइटलर ने इन दावों को पूर्ण रूप से खारिज करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं।