पंजाब सरकार ने राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम रोका 

चंडीगढ़, 7 फरवरी - (गुरसेवक सिंह सोहल) - पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसीज़ बनाने में बड़ा घपला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने लाइसेंस बनाने का काम रोक दिया है। यह घपला ट्रांसपोर्ट विभाग ने अकाली-भाजपा सरकार के समय पर एक निजी कंपनी के द्वारा हुआ था। नामी सड़क सुरक्षा माहिर डा. कमलजीत सोई की तरफ से यह मामला मौजूदा सरकार के ध्यान में लाने के बाद सरकार ने उस निजी कंपनी की 22 करोड़ रुपए अदायगी रोक दी है, जो कंपनी पिछले कई सालों से पंजाब में लाइसेंस कार्ड बना रही थी। सरकार ने उस कंपनी के साथ समझौता भी रद्द कर दिया है। डा. सोई के अनुसार इस कंपनी के द्वारा ट्रांसपोर्ट विभागो में 124 करोड़ का बड़ा घपला हुआ है।