मैक्सवेल के तूफान में उड़ा इंग्लैंड

होबार्ट, 7 फरवरी (वार्ता) : मैन आफ द मैच ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल(नाबाद 103) के तूफानी शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने ट््वंटी-20 त्रिकोणीय सीरीज के एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को बुधवार को पांच विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओपर में नौ विकेट पर 155 रन पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैक्सवेल ने छक्का मारकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। मैक्सवेल ने 58 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। ट््वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैक्सवेल का यह दूसरा शतक है। मैक्सवेल के अलावा डी आर्चे शार्ट ने 20 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्के की बदौलत 30 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 28 रन पर तीन विकेट लिया।  इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान (50) के अर्धशतक की बदौलत नौ विकेट पर 155 रन बनाए।