मच्छरों से बचाने हेतु गांव में बजेंगी सीटियां

दंतेवाड़ा, 7 फरवरी (वार्ता) : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अब शाम ढलने के बाद गांव में सीटियों की आवाजें सुनाई दिया करेंगी। ये सीटियां ग्रामीणों को मच्छरदानी लगाकर सोने के लिए सचेत करने वाली होगी। प्रशासन ने लोगों को मलेरिया से बचाने की जिम्मेदारी गांव की मितानिनों (स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं) को दी है, जो प्रतिदिन लोगों को मच्छरदानी लगाने की याद दिलाने के लिए शाम ढलने पर सीटियां बजाया करेंगी। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए मितानिनों को सीटियां बांट रहा है।मौसम परिवर्तन के साथ जिले में मच्छर और मलेरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। विभाग ने इसके लिए लोगों को मच्छरदानियां बांटी, लेकिन लोग उनका उपयोग नहीं कर रहे। मितानिनें लोगों के घरों में घुस कर मच्छरदानी लगे होने की भी जांच करेंगी। ऐसा हुआ तो उसे मच्छरदानी लगाने प्रेरित करेंगी और फिर भी नहीं मानने पर पंच-सरपंच से उसकी शिकायत होगी। मंगलवार को गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मितानिनों को सीटियां देकर उसका उपयोग करना सिखाया गया। जिले में 1300 से अधिक मितानिनों को उनके इलाके में जागरूकता लाने जिम्मेदारी दी गई है।