अमृतसर-कुआलालम्पुर सीधी उड़ान जल्द होगी शुरू : सिद्ध

अमृतसर, 7 फरवरी (गगनदीप शर्मा): अमृतसर-कुआलालंपुर के बीच सीधी उड़ान जल्द शुरू होने जा रही है जिसके लिए एयर एशिया एक्स द्वारा तैयारी आरम्भ कर दी गई है। स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्ध  ने इस बात से पर्दा आज सर्किट हाउस में लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला, एयर एशिया एक्स के सीईओ बिंजुमन इस्माईल, इंडिया हैड सुरेश नैय्यर, पर्यटन विभाग के सचिव  विकास प्रताप, निदेशक  शिव दिलार सिंह ढिल्लों, उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा तथा अन्य अधिकारियों के इस उड़ान की रूपरेखा तैयार करने के लिए की गई विशेष बैठक दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब को एशिया के अन्य देशों तथा यूरोपियन देशों से जोड़ने के लिए यह उड़ान कारगर सिद्ध होगी। एयर ऐशिया एक्स के अधिकारियों द्वारा इस उड़ान को सप्ताह में 4 दिन चलाने पर सहमति जताई गई है जोकि दीवाली के आस-पास आरंभ की जाएगी। स. सिद्ध  ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे से विदेशों में जाने वाले यात्रियों में लगभग 30 प्रतिशत संख्या पंजाबियों की है। उन सभी को  इस उड़ान से बहुत लाभ मिलेगा। श्री अमृतसर साहिब जोकि इस समय दुनिया के बड़े पर्यटन केन्द्र के तौर पर उभर चुका है, से यह उड़ान आरंभ होने से प्रवासी पंजाबियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी आसानी से अमृतसर आ सकेंगे। इसके अलावा अमृतसर-कुआलालंपुर सीधी उड़ान आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे भारतीय मूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ बर्मिंघम तथा पश्चिमी अमरीका की राह आसान करेगी। स. सिद्ध ने अमृतसर हवाई अड्डे की सफलता के लिए सभी दलों के नेताओं और पंजाब वासियों को एक होकर कार्य करने का आग्रह करते हुए बताया कि आरंभ हो रही उक्त उड़ान में अमृतसर विकास मंच का बड़ा योगदान है जिसके पदाधिकारी समीप सिंह गुमटाला तथा मनमोहन सिंह ने एयर एशिया के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा और उनको अमृतसर की संभावनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यह उड़ान कम खर्चे और कम समय वाली होगी जिसका कंपनी के साथ-साथ लोगों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर के साथ-साथ मोहाली हवाई अड्डे को भी सफल करने के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की मांग की जाएगी।