पाक ने पहली बार जारी किया मंदिरों व गुरुद्वारों के चित्रों वाला कैलेंडर

अमृतसर, 7 फरवरी (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के राज्य खैबर पख्तूनख्वा के पर्यटन कार्पोरेशन द्वारा वर्ष 2018 की जारी किए गए कैलेंडर में पाक के अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों को भी शामिल किया गया है। पाकिस्तान सरकार द्वारा की गई इस नई शुरुआत के बारे पेशावर से ‘अजीत समाचार’ को जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक यूथ असैम्बली के गुरपाल सिंह ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के पर्यटन कार्पोरेशन ने आपसी धार्मिक भाईचारक साझ का प्रदर्शन करते हुए इस बार प्रकाशित किए टेबल कैलेंडर व दीवार पर टांगे जाने वाले कैलेंडर पर पेशावर के प्राचीन शिव मंदिर गोरखत्री, मानसेहरा के गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा व पेशावर के गुरुद्वारा साहिब भाई जोगा सिंह सहित राज्य के गिरिजा घरों की तस्वीरें भी प्रकाशित की हैं।  स. गुरपाल सिंह के अनुसार उक्त कैलेंडर के फरवरी माह वाले पृष्ठ पर पेशावर के शिव मंदिर गोरखत्री का चित्र प्रकाशित करते हुए उसके नीचे गोरखनाथ मंदिर की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं। जुलाई माह ले पृष्ठ पर ज़िला मानसेहरा की कश्मीर रोड पर स्थापित गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा के प्रकाश स्थान की तस्वीर के नीचे गुरुद्वारा साहिब में स्थापित लाईब्रेरी की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं। कैलेंडर के अक्तूबर माह वाले पृष्ठ पर पेशावर के मोहल्ला जोगनशाह में गुरुद्वारा भाई जोगा सिंह के प्रकाश हाल व बाहरी इमारत की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं।  आज खैबर पख्तूनख्वा के प्रान्तीय मंत्री हिदायत जान ने राज्य के मंत्री रवि कुमार, नरेश कुमार, शौकत मसीह, ओम प्रकाश के साथ बैठक करके राज्य के मौलवियों की तरह पंडितों, ग्रंथी सिंहों व पादरियों को भी मासिक वेतन देने का ऐलान किया।