जस्टिस रणजीत सिंह आयोग से कोई आशा नहीं - गोबिंद सिंह लोंगोवाल

माहिलपुर,08 फरवरी - (दीपक अग्निहोत्री) - पंजाब में हुई बेअदबी की घटनाओं के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से नियुक्त किये जस्टिस रणजीत सिंह आयोग से कोई आशा नहीं की जा सकती। यह विचार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने आज माहिलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकट किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सेवामुक्त जज को इस आयोग का इंचार्ज लगाकर पहले ही आशा खत्म  कर दी क्योंकि इन घटनाओं की जांच किसी मौजूदा जज से करवानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पंजाबियों के धार्मिक मसलों को हल करने के लिए कभी भी गंभीर नहीं रही। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से सूचना देने वालों के बयान भी कलमबद्ध किये जा रहे हैं जबकि गुप्त रूप में इन मामलों की कोई जांच नहीं की जा रही।