जगदीश टाइटलर को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग 

गढ़शंकर,08 फरवरी - (धालीवाल) - विदेशों में सिक्खों पर हो रहे नस्ली हमले निंदनीय हैं और केंद्र सरकार को चाहिए कि सिक्खों पर हो रहे नस्ली हमलों और टिप्पणियों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को दख़ल देकर विदेशी सरकारों के पास दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का मुद्दा उठाना चाहिए। यह प्रकटावा भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बब्बर अकाली मेमोरियल ख़ालसा कालेज में एक समागम के दौरान शिरकत करते हुए पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए हाल ही में अमेरिका में एक सिक्ख के गैस स्टोर पर नस्ली टिप्पणियां लिखे जाने के मामले में किया। भाई लोंगोवाल ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से विदेश मंत्री को नस्ली हमलों और टिप्पणियों को लेकर एक पत्र भी लिखा जा रहा है और शिरोमणि कमेटी सिक्खों की अलग पहचान का मुद्दा अलग -अलग देशों की दूतावासों के पास भी उठाएगी। सिक्ख हत्याकांड संबंधी कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर की जारी वीडियो मामले में भाई लोंगोवाल ने कहा कि इस वीडियो से स्पष्ट हो चुका है कि जगदीश टाइटलर सिक्खों का कातिल है और उसकी तरफ से दिए बयान ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इसके पीछे गांधी परिवार का हाथ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जगदीश टाइटलर के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार करना चाहिए जिससे लंबे समय से इंसाफ़ के लिए जूझ रहे पीडित परिवारों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा शिरोमणि कमेटी को जीएसटी के घेरे से बाहर रखने के मामले में केंद्र सरकार से फिर इस मामले में राहत देने की मांग करते हुए कहा कि राज्य के वित्त मंत्री को भी यह मामला केंद्र के समक्ष  ज़ोरदार तरीके से उठाना चाहिए।