लंगाह ने ज़मानत के लिए हाईकोर्ट में लगाई अर्ज़ी 

चंडीगढ़, 9 फरवरी - (सुरजीत सिंह सत्ती) - दुष्कर्म मामले में फंसे पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक अर्ज़ी दाख़िल करके रेगुलर ज़मानत की मांग की है। इस अर्ज़ी पर सरकार को नोटिस जारी हो चुका है और बाद दोपहर हाईकोर्ट लंगाह की अर्ज़ी पर सुनवाई करेगी। गुरदासपुर लोकसभा के उपचुनाव से पहले एक महिला ने पुलिस को शिकायत कर दोष लगाया था कि लंगाह उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और इस सम्बन्धित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने लंगाह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था और कई दिनों के बाद लंगाह ने पुलिस के पास आत्मसमर्पण भी किया था। इस मामले के कारण अकाली दल ने लंगाह को पार्टी से निकाल दिया था। गिरफ्तारी से लेकर लंगाह जेल में ही हैं और अब ज़मानत के लिए हाईकोर्ट पहुंच की है।