इंदिरा नुई आईसीसी में स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली, 9 फरवरी (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पेप्सीको की चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नुई को बोर्ड का स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया है। आईसीसी ने  एक विज्ञप्ति में बताया कि बोर्ड अपनी एक बैठक करेगा जिसमें इस पद के लिए उनके नाम की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी और फिर वह इस वर्ष जून में बोर्ड से जुड़ेंगी। महिला स्वतंत्र निदेशक बनाने की पहल पिछले साल की गई थी। इसके बाद आईसीसी के संविधान में व्यापक स्तर पर बदलाव किया गया।  इस बदलाव का उद्देश्य इस संस्था के कामकाज को ज्यादा लोकतांत्रिक बनाना था। नुई को बिजनेस की दुनिया का एक प्रभावी शख्स के साथ साथ विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक माना जाता है। वह 22 से अधिक ब्रांडों की प्रमुख हैं।