नकली दूध व हानिकारक पदार्थ सहित नौजवान काबू 

रूड़ेके कलाँ, 9 फरवरी (अ.स.) : ज़िला पुलिस मुखी स. हरजीत सिंह द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत स. सुखदेव सिंह विर्क एस.पी.डी. बरनाला, स. कुलदीप सिंह विर्क डी.एस.पी.डी. बरनाला की हिदायतों अनुसार स. बलजीत सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. हंडियाया, श्री रविन्द्र गर्ग सहायक कमिश्नर फूड बरनाला के नेतृत्व में पुलिस और सेहत विभाग की सांझी टीम द्वारा खुड्डी पत्ती धौला में अपने घर मानवीय सेहत के लिए अति हानिकारक पदार्थों के साथ नकली दूध तैयार करके शहर बरनाला और धनौला में सप्लाई करने वाले नौजवान कुलविन्दर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह को मौके पर नकली दूध और हानिकारक पदार्थों समेत गिरफ्तार करने का दावा किया है।पत्रकारों को जानकारी देते हुए स. बलजीत सिंह इंचार्ज सी.आई.ए, श्री रविन्द्र गर्ग सहायक कमिश्नर फूड, श्री गौरव कुमार फूड सेफ्टी अफसर बरनाला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुलविन्दर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह खुड्डी पत्ती धौला अपने घर मानवीय सेहत के लिए अति हानिकारक पदार्थों के साथ नकली दूध तैयार करके आगे सप्लाई करता है तो पुलिस और सेहत विभाग बरनाला की सांझी टीम ने उक्त नौजवान के घर छापेमारी की गई तो उक्त नौजवान मौके पर नकली दूध तैयार करता पकड़ा गया। जिससे टीम को 150 लीटर नकली दूध, 36 किलो चरबी टाईप हानिकारक पदार्थ (आर. एम), 21 किलो मालटो पाउडर, 26 किलो मिल्क पाउडर सकिमड, 25 किलो गुलूकोज़ पाउडर, 14 किलो रिफाइंड तेल, 15 किलो युरिया खाद, मिक्सी, प्लेजर, पतीला के अलावा दूध तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता ओर समान भी बरामद हुआ है। 
उक्त नौजवान नज़दीक के गांवों में से दूध इकट्ठा करके करीब 1500 लीटर के लगभग दूध शहर धनौला और बरनाला के दूध सैंटरों पर रोज़मर्रा की तरह पिछले तीन सालों से सप्लाई करता आ रहा है। पुलिस पार्टी ने नकली दूध तैयार करने वाले नौजवान को मौके से गिरफ्तार करके बारीकी से पूछताछ शुरू कर दी है। सेहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नकली दूध और नकली दूध तैयार करने वाले सभी हानिकारक पदार्थों के नमूने लेकर सील कर दिए गए हैं, जो जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किये नौजवान कुलविन्दर सिंह ने अधिकारियों और गांव के चुनिंदे व्यक्तियों की हाज़िरी में बताया कि वह पिछले तीन सालों से लेकर अपने घर नकली दूध तैयार करके अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता था। इस मौके पर उपस्थित गाँव निवासियों ने सेहत विभाग और पुलिस की तरफ से गई कार्यवाही की प्रशंसा करते बताया कि उक्त नौजवान और इसके ओर पारिवारिक सदस्यों के पास दो करीब 2000 लीटर की पिकअप गाड़ियां रखी हुई हैं। जिनके द्वारा यह गांवों में से कुछ दूध इकट्ठा करके और कुछ नकली तैयार करके शहरों में सप्लाई करते थे। 
गांव निवासी नकली दूध तैयार करने वाले नौजवानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इस मौके पर थानेदार टेक चंद, थानेदार रणधीर सिंह, हवलदार नैब सिंह, हवलदार बलकरन सिंह के अलावा पुलिस और सेहत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।