सुरेश रैना को भायी मक्की की रोटी सरसों का साग

बिलासपुर, 10 फरवरी (कश्मीर ठाकुर) : साऊथ अफ्रीका दौरे के लिए टी-20 सीरीज के लिए चयनित और भारतीय उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान सुरेश रैना ने जहां बिलासपुर क्रिकेट मैदान लुहणू की जमकर तारीफ की वहीं यहां की आवोहवा भी उन्हें बहुत पंसद आ रही है। अपने 2002 के अनुभवों को पुन: जीने के लिए सुरेश रैना बीते कल नेशनल हाई-वे पर स्थित बहादुर ढाबे पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने प्रसिद्ध मक्की की रोटी, माह की दाल व कढ़ी का पूरा लुत्फ उठाया। भले ही सुरेश रैना की तरफ यह कार्यक्रम गुप्त था लेकिन भनक लगते ही उनके प्रशंसक बागी बिनौला पहुंच गए और उन्होंने रैना के साथ फोटो खिंचवाए और आटो ग्राफ लिए। रैना ने यहां खूब मस्ती की। रैना की मस्ती का दौर यहीं नहीं थमा रात के समय वे बीच बाजार में स्थित एक ढाबे पर पहुंचे जहां पर उनके एक दीदार के लिए पूरा शहर उमड़ गया। इत्मीनान से खाना खाने के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों से बात की तथा कुशल क्षेम पूछा। इस समय रैना पंजाबी और हिंदी में बात कर रहे थे, जो लोगो को खूब पंसद आई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में भी सुरेश रैना जब यूपी टीम के हिस्सा थे तो उस समय रैना को लेकर प्रशसंकों में इतना क्रेज नहीं था, लेकिन अब जब सुरेश रैना अंतर्राष्ट्रीय आईकन बन चुके हैं तो प्रशंसकों की भीड़ का उमड़ना लाजिमी है। दो मैचों के बाद यूपी की ओर से तीसरा मैच खेलने बिलासपुर पहुंचे रैना की बल्लेबाजी देखने के लिए पूरा शहर लुहणू मैदान में पहुंचा था। भले ही मैच में रैना कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए बावजूद इसके उनकी एक झलक के लिए लोग देर शाम तक लुहणु क्रिकेट मैदान के इर्द गिर्द डटे रहे। नगर में घूमने का भी रैना ने खूब आनंद उठाया यहीं नहीं यहां के हर पल अपडेट अपनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम व ट्वीट पर शेयर कर रहे है।