जगदीश टाइटलर का पासपोर्ट ज़ब्त किया जाए : सुखबीर

चंडीगढ़, 10 फरवरी (एन.एस. परवाना) : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह जी.के. ने भारत सरकार से ज़ोरदार मांग की है कि 1984 के सिख कत्लेआम में कथित तौर पर शामिल जगदीश टाइटलर किसी भी समय विदेश के लिए भाग सकता है, लिहाज़ा उसका पासपोर्ट तुरन्त ज़ब्त किया जाए। आज यहां प्रैस कान्फ्रैंस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि टाईटलर द्वारा किए गए प्रगटावे से पहली बार यह बात स्पष्ट तौर पर सामने आई है कि 1984 के सिख कत्लेआम में किसी न किसी तरह राजीव गांधी व उनका परिवार शामिल था। उन्होंने विचार प्रकट किया है कि केन्द्रीय सरकार ने इस बारे में सेवामुक्त जस्टिस एस.एन. ढींगरा की अध्यक्षता में जो एस.आई.टी. नियुक्त की है, वह सब कुछ सामने ले आएगी। नानावती आयोग का हवाला : सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नानावती आयोग की रिपोर्ट का भी हवाला दिया है, जिसमें यह बात दर्ज है कि उन क्षेत्रों में सिखों का सबसे ज्यादा कत्लेआम किया गया था, जिन क्षेत्रों का राजीव गांधी ने अपनी माता और प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कत्ल के अगले दिन 1 नवम्बर 1984 को दौरा किया था। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने निजी तौर पर केन्द्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल को इस बारे में जानकारी दी है और खुलासा किया है, कि इस मामले में मनजीत सिंह जी.के. का पत्र प्राप्त हो जाने के बाद उसपर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समूचे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सन्देहास्पद भूमिका निभाई जा रही है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय गत तीन माह से अदालत में यह कहता आ रहा है कि इस की झूठ पकड़ने वाली मशीन खराब है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को बिना देरी के तुरन्त यह टैस्ट करना चाहिए।