अगले वित्त वर्ष में बेहतर होगी वित्तीय स्थिति : जेतली

नई दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) : वित्त मंत्री अरुण जेतली ने चालू वित्त वर्ष के लिए वित्तीय घाटे का शुरुआती लक्ष्य पूरा नहीं कर पाने के संदर्भ में कहा कि अगले वित्त वर्ष में वित्तीय स्थिति के मोर्चे पर स्थिति ज्यादा बेहतर होगी और वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। जेतली ने बजट के बाद रिज़र्व बैंक के निदेशकों के केन्द्रीय बोर्ड के साथ हुई बैठक के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा ॑जहां तक वित्तीय स्थिति का सवाल है, मुझे लगता है कि अगले साल (वित्त वर्ष में) ज्यादा सहजता रहेगी और राजस्व संग्रह बेहतर होगा। इसलिए मुझे अभी नहीं लगता कि अगले साल कोई दबाव की स्थिति बनेगी। उनसे पूछा गया था कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और चालू वित्त वर्ष में राजस्व घाटे के लक्ष्य को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत करने के मद्देनज़र क्या अगले साल इस मोर्चे पर सरकार पर दबाव रहेगा। जेतली ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे। रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने भी कहा कि कच्चे तेल की कीमतों को लेकर हमें इसकी कीमतों में वृद्धि और गिरावट दोनों के लिए तैयार रहना होगा। भविष्य में नीतिगत दरों में वृद्धि की सम्भावना के बारे में पटेल ने कहा कि आरबीआई के नीतिगत फैसले तात्कालिक परिस्थितियों की बजाय भविष्य की सम्भावित परिस्थितियों के आधार पर तय होते हैं और इसलिए वर्तमान में महंगाई बढ़ने से उनके प्रभावित होने का प्रश्न नहीं उठता। उन्होंने कहा कि 2017-18 में विकास दर में सुधार की उम्मीद है।