सिखों को न्याय दिलवाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा : राजनाथ

नई दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा): केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वह सिखों को न्याय दिलवाने का हरसम्भव प्रयास करेंगे। दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ नये साक्ष्य सामने आने का दावा करते हुए उसके आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। सिंह ने सिख प्रकोष्ठ से जुड़े 25 सिख नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘मैं सिखों को न्याय दिलवाने का हर संभव प्रयास करूंगा और मेरे रहते सिखों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।’’ प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सरदार तजेन्द्रपाल सिंह बग्गा, सिख प्रकोष्ठ प्रभारी सरदार कुलविन्दर सिंह बंटी, संयोजक सरदार कुलदीप सिंह, सह-संयोजक सरदार जसप्रीत सिंह माटा, सरदार मनप्रीत सिंह हंसपाल, सरदार के.एस. दुग्गल, सरदार प्रभजीत सिंह, सरदार जगदीप सिंह कोहली आदि शामिल थे।