हिन्दुस्तान को गुरु गोबिंद सिंह जी का शुक्रगुज़ार होना चाहिए : नितीश

इंदौर, 11 फरवरी (रतनजीत सिंह शैरी) : आज ग्वालियर किले के उस ऐतिहासिक स्थान पर नतमस्तक होकर मैं अपने आपको बेहद सौभाग्यशाली समझ रहा हूं, जहां श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने अपने चरण डाले। इस स्थान पर आकर मुझे बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। सिखों के इतिहास सुनकर मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि समूचे हिन्दुस्तान को श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। उन्होंने जो सरबंस की कुर्बानी दी दुनिया के इतिहास में ऐसी मिसाल और कहीं नहीं मिलती। यह विचार बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के थे, जो उन्होंने गुरुद्वारा दाता बंदीछोड़ ग्वालियर में व्यक्त किए। वहां पहुंचते ही उन्होंने फतेह बुलाई और जयघोष भी लगाया। नितीश कुमार को सम्मानित करते हुए बाबा सेवा सिंह जी खडूर साहिब वालाें ने कहा कि 351वें गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर जो सम्पूर्ण व्यवस्थाएं बिहार विशेषकर पटना में नितीश कुमार ने की थीं, उससे प्रत्येक सिख के दिल में नितीश कुमार के प्रति श्रद्धा व सम्मान पैदा हुआ है। गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए नितीश कुमार को बाबा जी ने सिरोपा देकर गुरु हरगोबिंद साहिब जी की तस्वीर भी भेंट की। बाबा लक्खा सिंह व बाबा प्रीतम सिंह ने नितीश कुमार व उनके साथ आए साथियों का स्वागत किया।