गलतियां सुधार सीरीज़ कब्ज़ाने उतरेगा भारत

पोर्ट एलिज़ाबेथ, 12 फरवरी (वार्ता) : भारतीय क्रिकेट टीम अपनी गलतियों से पिछला मैच हारी जिससे मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका मिल गया, लेकिन मंगलवार को पांचवें वनडे में उसके पास सबक लेते हुये सीरीज़ पर कब्ज़ा सुनिश्चित करने का फिर से अवसर रहेगा।  भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की ज़मीन पर अपना आखिरी टेस्ट और छह मैचों की सीरीज़ के शुरूआती तीनों वनडे जीतने के बाद बेहतरीन लय में दिखाई दे रही थी लेकिन‘गुलाबी जर्सी’में अफ्रीकी टीम कमाल कर गयी और उसने 3-1 के साथ वापसी का संकेत दे दिया। हालांकि कप्तान विराट कोहली की टीम के पास 25 वर्षाें में दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर अपनी पहली सीरीज़ जीतकर इतिहास रचने के अभी दो मौके हैं, लेकिन बेहतर होगा कि टीम यह काम पोर्ट एलिजाबेथ में निपटा ले।  जोहानसबर्ग में भारतीय फील्डरों ने वर्षा प्रभावित मैच में कई कैच टपकाये, नो बॉल उसके लिये जी का जंजाल बन गयी तो पिछले तीन मैचों के हीरो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्टार स्पिन जोड़ी ने मिलकर 11.3 ओवर की गेंदबाज़ी में 119 रन लुटा दिये। भारतीय टीम के लिये निश्चित ही पोर्ट एलिज़ाबेथ मैच काफी अहम होगा ताकि उसे छठे मैच तक दबाव न झेलना पड़े। ऐसे में टीम के चयन पर भी ध्यान देना होगा। केपटाउन में चोटिल हुये केदार जाधव पूरी तरह से फिट नहीं हैं और टीम के पास स्पिन गेंदबाज़ी में इससे एक विकल्प कम हो जाता है। उनके खेलने को लेकर अभी भी संदेह है वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभी तक चार मैचों में एक ही विकेट लिया है और मात्र 26 रन ही बना सके हैं।  दूसरी ओर बल्लेबाज़ी क्रम में भी टीम के लिये रोहित शर्मा चिंता का विषय हैं जो अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे हैं और चार मैचों में 40 रन ही बना पाये हैं जिसमें 20 रन उनका बड़ा स्कोर है। साथ ही मध्यक्रम में अजिंक्या रहाणे ने भी वापसी के बाद से बहुत प्रभावित नहीं किया है।  मध्यक्रम में टीम सबसे अधिक भरोसा महेंद्र सिंह धोनी पर कर सकती है। उनकी नाबाद 42 रन की पारी इसमें सबसे अहम रही है।ओपनरों में शिखर धवन फिलहाल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में 109 रन की अहम शतकीय पारी खेली थी। धवन को अगले छोर पर रोहित से मदद नहीं मिल रही है जिनका दक्षिण अफ्रीका की ज़मीन पर वनडे में 11.45 का खराब औसत रहा है और ऐसे में रन बनाने का जिम्मा मात्र दो खिलाड़यिं और खासकर कप्तान विराट पर आकर टिक गया है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम जहां निरंतर अपने खिलाड़यिं के चोटिल होने से परेशान थी उसे अपने अनुभवी बल्लेबाज़ ए बी डीविलियर्स की वापसी से आत्मविश्वास मिला है वहीं पिछला मैच पांच विकेट से जीतने के बाद वह और भी ऊंचे मनोबल के साथ वापसी का दावा कर रही है।  पोर्ट एलिजाबेथ की पिच स्पिनरों के लिये मददगार मानी जाती है ऐसे में इमरान ताहिर, तबरेज़ शम्सी, आरोन फैंगिसो अहम साबित हो सकते हैं।  साथ ही मेज़बान टीम ने इस ग्राउंड पर 32 में से 11 मैच हारे हैं जबकि भारत ने भी यहां पांच वनडे में शिकस्त झेली है। ऐसे में दोनों टीमों के लिये यहां बराबरी के मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।