1984 कत्लेआम के आरोपियों को जल्द सज़ा मिले : जाखड़

अबोहर, 12 फरवरी (सुखजीत सिंह बराड़) : 1984 के कत्लेआम के सभी आरोपियों को जल्दी और ज़रूर सज़ा मिलनी चाहिए। इन शब्दों का प्रगटावा कांग्रेस प्रदेश प्रधान और गुरदासपुर से सदस्य पार्लियामैंट सुनील कुमार जाखड़ द्वारा आज स्थानीय शहर में प्रैस कांफ्रैंस दौरान जगदीश टाइटलर विरुद्ध कार्रवाई किए जाने संबंधी पूछे जाने पर किया गया। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को 1984 के सिख दंगा पीड़ित परिवारों से पुरी हमदर्दी है और यह पीड़ित परिवार गत 34 वर्ष से इंसाफ के लिए भटक रहे है। इस दुखदाई कत्लेआम के लिए जितने भी जिम्मेवार व्यक्ति हैं, उनको सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए और इस मुद्दे पर सदा के लिए राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्हाेंने 1984 के दंगों संबंधी शिअद और भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अब जब केन्द्र में एन.डी.ए. की सरकार है तो यह सही समय है कि रोज-रोज राजनीति करने की बजाए इन मामलों की निष्पक्ष जांच करवाकर जो भी आरोपी पाया जाए उसको सख्त से सख्त सज़ा दी जाए और इस केस को सदा के लिए बिल्कुल खत्म कर देना चाहिए। क्योंकि इन दंगों के पीड़ित 25 हजार परिवार भी बहुत लम्बे समय से इंसाफ की उम्मीद लगा कर बैठे है। इस मुद्दे पर अगर कांग्रेस पार्टी द्वारा किसी भी तरह के सहयोग की ज़रूरत होगी तो वह पूरा सहयोग देने को तैयार है। जम्मू-कश्मीर में हर रोज शहीद हो रहे सैना के जवानों संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब भी कोई जवान शहीद होता है तो बहुत दु:ख होता है। केन्द्र को सही ब्यानबाज़ी की बजाए इस मामले पर गम्भीरता से सोचना चाहिए। केन्द्र सरकार पाकिस्तान से सख्त हाथ निभाने में नाकाम रही है। उन्हाेेंने कहा कि सर्जीकल स्ट्राईक के बाद पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ में 800 प्रतिशत वृद्धि दर्ज किया गया है। प्रदेश कांगे्रस कमेटी के विस्थार संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ऐलान कर दिया जाएगा। शिअद द्वारा प्रदेश में की जा रही पोल खोल रैलियों संबंधी पूछे जाने पर उन्हाेंने कहा कि अब प्रदेश के लोग अकाली-भाजपा गठबंधन के गत 10 वर्ष के राज्य से पूरी तरह परेशान हो चुके है। अब कभी भी उनके झांसे में नहीं आयेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र अबोहर से कांगे्रस पार्टी की अगुवाई कर रहे संदीप जाखड़, ज़िला प्रधान विमल ठठई, पार्षद संजीव चाहर और कई अन्य नेता भी मौजूद थे।