चोरी की 6 गाड़ियों सहित मोटरसाइकिल बरामद

एस.ए.एस. नगर, 12 फरवरी (जसबीर सिंह जस्सी) : गत् 3 फरवरी को पंचकूला-ज़ीरकपुर हाईवे पर स्थित एक मैरिज पैलेस के बाहर से पिस्तौल की नोक पर फार्चूनर गाड़ी छीनने के मामले में मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार मुलज़िमों अजयपाल सिंह, हरसिमरन व अर्शदीप की निशानदेही पर रणजीत सिंह निवासी दोलेवाल व दिलराज सिंह निवासी ऐलनाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंधी हरबीर सिंह अटवाल एसपी (डी) ने बताया कि उक्त पांचों मुलज़िमों की निशानदेही पर पिस्तौल की नोक पर छीनी गाड़ियों जिनमें 3 फारचूनर, 1 इनोवा गाड़ी, 1 वरना कार, 1 स्कार्पियो गाड़ी व 1 बुल्ट मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि हरसिमरन व बूटा सिंह ने कुछ दिन पहले बुल्ट मोटरसाइकिल सैक्टर-40 चंडीगढ़ से चोरी किया था। पुलिस अब एलनाबाद वाले मुलज़िमों से हथियारों की तस्करी बारे पूछताछ कर रही है, क्योंकि अजयपाल सिंह, हरसिमरन से बरामद तीन पिस्टलों व ज़िंदा कारतूस ऐलनाबाद वाले मुलज़िमों ने मुहैया करवाए थे, जबकि गाडियां पंजाब के मोगा शहर व कुछ गाडियां अल्वर राजस्थान से बरामद की गई हैं। उधर, मोहाली पुलिस का रिमांड खत्म होने के बाद पंचकूला पुलिस अपने सैक्टर-5 में दर्ज तीन विभिन्न मामलों में उक्त मुलज़िमों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी, जबकि बुल्ट मोटरसाइकिल चोरी के केस में चंडीगढ़ पुलिस भी जल्द इनको प्रोडक्शन वारंट पर ले जाकर गिरफ्तारी डालेंगी। 
वर्णनीय है कि ज़ीरकपुर के एक पैलेस के बाहर से छीनी फार्चूनर कार फेज़-7 नज़दीक पुलिस ने बरामद की थी व इस मामले में तीन नौजवानों को गिरफ्तार करने के बाद उक्त नौजवानों के पीजी मालिक विरुद्ध भी अलग रूप पर मामला दर्ज किया था।