प्रथम अप्रैल से बदल जाएंगे इन्कम टैक्स के ये नियम



नई दिल्ली, 13 फरवरी (एजेंसी): इस बार बजट में वित्त मंत्री अरुण जेतली ने इन्कम टैक्स स्लैब्स तो नहीं बदले, लेकिन कई अन्य बदलाव जरूर किए। शेयरों और शेयर आधारित म्यूचुअल फंड्स से कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगाने से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न मदों में राहत देने तक, जेतली ने कई अहम घोषणाएं कीं। बजट 2018 के ज्यादातर प्रस्ताव 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।
स्टैंडर्ड डिडक्शन की वापसी
बजट 2018 में वित्त मंत्री अरुण जेतली ने वेतनभोगियों और पेंशनभोगियों को 40 हज़ार रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ दिया गया है।