शीतकालीन ओलंपिक में पति-पत्नी ने जीता पदक



गांगनियूंग, 13 फरवरी (वार्ता) : रूस की स्वतंत्र एथलीट  एलेक्जेंडर क्रुश्चेलनित्की तथा एनेस्तासिया ब्रिज़गालोवा की पति-पत्नी की जोड़ी ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों के कुर्लिंग मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में मंगलवार को अपना पहला पदक जीत लिया।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले के मुताबिक रूसी एथलीट विंटर ओलंपिक में रूस के बजाए ओलंपिक एथलीट फ्रॉम रशिया के तौर पर भाग ले रहे हैं। रूस की इस पति-पत्नी की जोड़ी ने नार्वे के क्रिस्टिन स्केसलिन और मेग्नस नेड्रोगोटन की जोड़ी को 8-4 से पराजित कर कांस्य पदक जीता।
 ब्रिज़गालोवा ने इस जीत के बाद कहा,॑ हमारे परिवार के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।